Contents
Google slides ko video me convert kare : माइक्रो सॉफ्ट पॉवरपॉइंट में हम आसानी से अपनी प्रेजेंटेशन को high-resolution विडियो में कन्वर्ट कर सकते है| इस converted विडियो में प्रेजेंटेशन का बैकग्राउंड साउंड भी एक्सपोर्ट होता है|
लेकिन गूगल स्लाइड्स में प्रेजेंटेशन से विडियो को एक्सपोर्ट करने का कोई विकल्प नही दिया गया है| लेकिन यह काम एक add-on से किया जा सकता है जिसका नाम है Creator Studio | क्रिएटर स्टूडियो से हम अपनी Presentation को HD Video, Image sequences, Animated GIF में convert कर सकते है|
गूगल स्लाइड्स को विडियो में कन्वर्ट कैसे करे | How to convert Google Slides to Video in Hindi
Time needed: 2 minutes.
नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे और अपनी गूगल स्लाइड्स को कन्वर्ट करे-
- Creator Studio इनस्टॉल करे
गूगल स्लाइड्स को विडियो में कन्वर्ट करने के लिए creatorstudio.dev पर जाये और इस गूगल स्लाइड्स ऐड-ऑन को इनस्टॉल करे|
- गूगल ड्राइव को एक्सेस करने की परमिशन दे
यह आपसे आपकी गूगल ड्राइव को एक्सेस करने की परमिशन की रिक्वेस्ट करेगा ताकि गूगल ड्राइव में सेव की गई प्रेजेंटेशन को भी कन्वर्ट किया जा सके और नई converted प्रेजेंटेशन को भी गूगल ड्राइव में सेव किया जा सके| आप इस ऐड-ऑन को परमिशन दे|
- प्रेजेंटेशन ओपन करे
इस add-on के इनस्टॉल होने के बाद आप किसी भी प्रेजेंटेशन (जिसमे कम से कम 2 स्लाइड्स हो) को ओपन करे या नई प्रेजेंटेशन बनाये जिसे आप कन्वर्ट करना चाहते है|
- क्रिएटर स्टूडियो को ओपन करे
मेनू बार के add-ons मेनू पर क्लिक करे|
Creator Studio पर क्लिक करे|
open को सलेक्ट करे|
अब आपको राईट साइड में Creator Studio की साइडबार दिखाई देगी जहाँ से आप अपनी presentation को कन्वर्ट या एक्सपोर्ट कर सकते है| - Output width डाले
एक्सपोर्ट होने वाली प्रेजेंटेशन की width (चोड़ाई) pixels में दर्ज करे| आउटपुट की quality के अनुसार ही यह width सेट करे|
- Slide interval दर्ज करे
2 क्रमागत स्लाइड्स के प्रस्तुत होने के बीच में लगा समय slide interval कहलाता है| यहाँ पर स्लाइड इंटरवल को सेकंड्स में दर्ज करे|
- फॉर्मेट का चयन करे
दी गई लिस्ट से प्रेजेंटेशन के आउटपुट फॉर्मेट को चुने| प्रेजेंटेशन को निम्न फॉर्मेट में एक्सपोर्ट कर सकते है –
Animated GIF
Image Sequence
Video File
Video with Audio - Presentation को Export करे
प्रेजेंटेशन को एक्सपोर्ट या कन्वर्ट करने के लिए Go बटन पर क्लिक करे|
अब एक प्रोसेस होगा और प्रोसेस कम्पलीट होने पर आपको ‘Render Completed’ का मेसेज दिखाई देगा| - Output file को डाउनलोड करे|
Render Complete होने के बाद आपको selected output format के सामने डाउनलोड का बटन दिखाई देगा| जिससे आप converted प्रेजेंटेशन को डाउनलोड कर सकते है|
प्रेजेंटेशन एक्सपोर्ट फॉर्मेट
GIF Image
एक GIF image दो या दो से अधिक images का एक सीक्वेंस होती है जो एक फिक्स टाइम इंटरवल के बाद चेंज होती रहती है और एक लूप में यह सीक्वेंस रिपीट होता रहता है|
Image Sequence
यह ऑप्शन आपके प्रत्येक प्रेजेंटेशन slide को इमेज में कन्वर्ट कर देता है|
MP4 Video
यह फॉर्मेट आपकी प्रेजेंटेशन को एक विडियो में कन्वर्ट कर देता है जिसमे प्रत्येक slide एक फिक्स्ड टाइम इंटरवल के चेंज होती रहती है
Video with Audio
Creator Studio के इस ऑप्शन से हम अपनी प्रेजेंटेशन को विडियो में कन्वर्ट करके उसमे ऑडियो फाइल (MP3 / WAV) ऐड कर सकते है| अर्थात् हम प्रेजेंटेशन के विडियो में बैकग्राउंड साउंड जोड़ सकते है|